कठिन समय में काम / Work in the Tough time !!
कठिन समय में काम / Work in the Tough time !!
हाल ही में मैने एक संवाददाताने एक बहुत कामयाब उद्यमीकी लिई हुयी भेंट देखी।
वह उद्यमी बहुत ही ज्यादा कामयाब थे। उनके काम करने के तौर-तरीके, मानसिक और वैचारिक पात्रता, आर्थिक स्थिती, सामाजिक प्रतिष्ठा आदि सब उनके पास पर्याप्त रुप से था।
उनकी सफलता की यात्रा, उतार-चढाँव, यही कारणों की वजह से उनकी भेंट रखी गयी थी।
हर परिवार में एक ऐसा इन्सान होता है जो सकल परिवार की हैसियत और जीवनशैली बदल देता है।
जन्मतः उस व्यक्ती की सोच, सपने, दृष्टिकोन सबसे बेमेल होती है।
जो पिछली कई पिढीयों ने नही किया वो सब काम यह इन्सान कर देता है।
उसका जन्म ही इस कारण हुआ होता है।
संवाददाताने उनसे पूँछा के, "आप पिछले ४० सालोंसे सब कारोबार संभाल रहे है। आप के पुरे परिवार में किसी ने भी कुछ अलग करने की कोशिश नही की थी लेकिन आपने बहुत बडी हिम्मत दिखाकर, खुदका साम्राज्य बनाते हुए इस मुकाम तक पहूँचे है।
आप अब काम करना छोड़ भी दें तो भी आपको संपत्ती को लोकर आगे कोई परेशानी नही होगी। आपका उद्योग सालोसाल चलता और बढता ही रहने वाला है।
तब भी आप आज उतनीही ऊर्जा के साथ काम करते है। आपका विचार नही है के अब इस सबसे कार्यमुक्त हो जायें ??"
तब उन्होने जवाब दिया के -
"मेरे दादाजी पैदल चलके काम करने जाते थे,
मेरे पिताजी सायकिल पे,
मैं फोर्ड चलाता हूँ,
मेरा बेटा मर्सिडीज चलाता है,
मेरा पोता आगे फरारी चलायगा,
लेकिन मेरे पोते का बेटा फिरसे पैदल चलेगा।।
मैंने हरदिन, दिनरात काम करके पिछले ४० सालोंसे इतना बडा व्यापार खडा किया है।
आपने अभी पूँछा के मैं उद्योग से संन्यास क्यों नही ले लेता, व्यापार तो आगे चलता ही रहेगा, तो
पहली बात - उद्योग चलता नहीं चलाना पडता है !!
और दुसरी बात - मैंने काम करते वक्त हमेशा एक सूत्र को ध्यान में रखकर मेहनत की है। अगर वह सूत्र का आगे अनुसरण नहीं हुआ तो आने वाले ४ या ५ सालों मे सब बंद हो जाएगा।"
संवाददाता पुरी तरह से भ्रमित और अचंबित हुआ। ४० सालों से चलता आ रहा इतना बडा कारोबार सिर्फ ४-५ सालों में बंद कैसे हो सकता है !!
उसने आगे तुरंत उनसे सवाल किया के, "आप जो ये बोल रहे है वह बिलकुल ही समझ़ के बाहर है। ऐसा क्या सूत्र आप आजमातें है और जिसका अनुसरण किया तो व्यापार आगेही जायेगा ??
उद्यमी -
जीवन का चक्र इस सूत्र की तरह ऐसा होता है -
कठिन समय मजबूत इन्सान बनाता है,
मजबूत इन्सान आसान समय बनाते है,
आसान समय कमजोर इन्सान बनाता है,
कमजोर इन्सान कठिण समय बनाते है !!
Tough times create strong men,
Strong men create easy times,
Easy times create weak men,
Weak men create tough times !!
सारांश रुप से कहे तो "हम हमेशा कठिन समय में है" ऐसा ही काम करते रहना चाहिए।
हर एक इन्सान उसके जीवन में एक योद्धा होता है।
किसी का भी जीवन आसान, सरल नही रहता।
सबके जीवन में उतार चढाव आतें है।
लेकिन हमारा रवैया बहुत ही अच्छा और आश्वस्त होना चाहिए।
हमे हमेशा योद्धांओ को बढावा देना चाहिए।
उन्हे केवल सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन और साथ की जरुरत होती है और हमारा कर्तव्य है की हम खुद एक प्रबल योद्धा बने और अन्य योद्धाओं को सकारात्मक प्रतिसाद दें।
💫💫💫💫💫💫💫
बिलकुल इसी तरह "माझाव्यापार" भी एक ऐसा मंच है जहाँ हर एक व्यक्ती खुद के कौशल्यों का विकास करते हुए अन्य लोगों को भी बढावा देता है।
माझाव्यापार बहुत प्रकार की मुफ्त और सशुल्क सेवांए प्रदान करता है, जिसका आप अवश्य लाभ उठा सकते है और जिनका आप अपने निजी कामो में भी इस्तेमाल कर सकतें है।
कुछ सेवांए -
Book reading club
Storytelling practices
Blogging, podcasting training courses
Promotion techniques
Social media enhancement
👉 सेवांओ के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर भेंट दें।
👉 नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड सकतें है।
आभार...🙏😇
3 comments
You have presented a very practical story and it also happens in real life.
Very nice things
Moral Story.
Post a Comment