नज़रिया !
कुछ दिन पहले एक बहुत सुंदर बात सुनने में आयी ।
एक रेस्टोरेंट में कई बार देखा गया कि, एक भिखारी आता है और भीड़ का लाभ उठाकर, नाश्ता करके बिना पैसे दिए चुपके से निकल जाता है ।
एक दिन जब वह खा रहा था तो एक आदमी ने चुपके से दुकान के मालिक को बताया के, यह भाई भीड़ का लाभ उठाएगा और बिना बिल चुकाए निकल जाएगा ।
उसकी बात सुनकर रेस्टोरेंट का मालिक मुस्कुराते हुए बोला, "उसे बिना कुछ कहे जाने दो, हम इसके बारे में बाद में बात करेंगे ।"
हमेशा की तरह भाई ने नाश्ता करके इध़र-उध़र देखा और भीड़ का लाभ उठाकर चुपचाप चला गया ।
उसके जाने के बाद, आदमी ने रेस्टोरेंट के मालिक से पूछा कि, "मुझे बताओ कि आपने उस व्यक्ति को क्यों जाने दिया ?"
रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा, "आप अकेले नहीं हो, कई लोगों ने उसे देखा है और मुझे उसके बारे में बताया है । वह रेस्टोरेंट के सामने बैठता है और जब देखता है के भीड़ है, तो वह चुपके से खाना खा लेता है । मैंने हमेशा इसे नज़रअंदाज़ किया और कभी उसे रोका नहीं, उसे कभी पकड़ा नहीं और ना ही कभी उसका अपमान करने की कोशिश की.. क्योंकि मुझे लगता है मेरी दुकान में भीड़ इसी भाई की प्रार्थना की वजह से है !!
वह मेरे रेस्टोरेंट के सामने बैठे हुए प्रार्थना करता है कि, जल्दी इस रेस्टोरेंट में भीड़ हो तो मैं जल्दी से अंदर जा सकूँ, खा सकूँ और निकल सकूँ और निश्चित रूप से जब वह अंदर आता है तो हमेशा भीड़ होती ही है ।"
शायद इसीलिए कहते है कि,
"मत करो घमंड़ इतना कि मैं किसी को खिला रहा हूँ..
क्या पता हम खुद ही किसी के भाग्य से खा रहे होंगे !!!"
🙌🙌🙌
काम गलत है और हम उसे अनदेखा कर रहे है, यह बिलकुल ही सही नही है..
लेकिन वो काम करने के पीछे का भाव/इरादा/नीयत/हेतू उस काम का गंतव्यस्थान (destination) निश्चित करता है ।
हर किसी का चीजों को देखने का नजरिया अलग अलग होता है l
कुछ लोग अच्छी बातों का बुरा अर्थ निकालते है और कुछ लोग बुरी बातोंमे भी अच्छा आशय निकाल लाते है, बिलकुल उस रेस्टोरेंट के मालिक की तरह ।
हाल ही में स्वस्थ मानव जीवन का प्रायोगिक तत्त्वपर अभ्यास किया गया था, उसमें यह नतीजा निकला के जो इन्सान हमेशा आशावादी (optimistic) रहता है और सकारात्मक सोच (positive approach) के साथ चलता है, उसका जीवन स्वस्थ, समृद्धता से संपन्न और खुशहाल रहता है ।
हर बिझनेसमन भी उसी तरह की सोच के साथ काम करता है इसीलिए वे लोग जीवन में सबसे सफल और आगे होते है...।।
ऐसे ही नये नये विचारधारा के और अपडेट्स के लिए हम से जुडे रहें और ब्लॉग्स पढ़ते रहे ll
https://makbook3.blogspot.com/
👉 नीचे दिये हुए लिंक पर, ब्लॉग्स और ऑडिओ स्वरुप में, हम बिझनेस और मार्केटिंग संबंधित हमारे विचार रखते हैं |
जरुर भेट कीजिए ||
27 comments
Great job 👏👏 keep writing 🤞
बहोत खूब लिखा है. लिखते रहो, आगे बढो.
Praiseworthy
👍👍👍👍
Good work 😊👍
Great one ��
👍👍👍👍
👍
Very nice..👌
Superb
👌
Great mak👍keep it up
Good Mak.. Keep it up.
Good work bhai...keep it up..
Well said😊 Good work
Well start bro keep going❣
Nice one 👍
Very nice 👌👌
Excellent Makrand... 👍
NICE👍
Khupp mastaa😍
Nice
Ek number. Keep it up brother. Looking forwards for more blogs from you.
Ekch no bhau..
Great Start 🤘
Nice Topic 👌
Superb Blog 🤩
Keep it up Brother 👏
Excited for next one 😃
खूपच चांगला उपक्रम आहे , तु काहीतरी वेगळे करणार व नक्कीच ते 'लै भारी' च असेल, असो
असेल, असो,
आमच्याकडून नेहमीच तुला शुभेच्छा असेल
Nice👍
Post a Comment